मोहनियां नगर पंचायत के द्वारा सफाई पर लाखो खर्च फिर भी गंदगी से अटे पड़े नाले

जिला संवाददाता संदिप कुमार



कैमूर- मोहनिया नगर पंचायत की स्थिति नरकीय हो गई है जहां नालों में गंदगी का अंबार लगा पड़ा है। सिल्ट व पॉलीथीन जमा होने के कारण नाले ऊपर तक उफन रहे हैं। इन नालों में आने वाले गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। नालो से दुर्गंध आती रहती है इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत मोहनिया में लाखों रुपये सफाई कार्यों पर खर्च हुए। हैरानी की बात यह है कि इस धनराशि के खर्च होने के बावजूद भी नगर पंचायत क्षेत्र के सभी नाले नालियां गंदगी से अटे पड़े है। इन सभी नालों की सफाई की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है। नगर में किसी भी तरह का कोई व्यवस्थित ड्रेनेज सिस्टम नहीं है। कूड़े और गंदगी का आलम यह है कि सभी नालों की सफाई कराने के बाद भी हफ्ते भर में यह नाले फिर गंदगी के वजह से भर जाते है। पूरे नगर पंचायत की स्थिति ऐसी है कि एक भी नाला साफ नहीं मिलेंगे नगर के सबसे व्यस्त चांदनी चौक पर स्थित नालों से दुर्गंध आती है जहां हजारों यात्री प्रतिदिन रास्ते से आते जाते हैं फिर भी नगर पंचायत प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जाता है जबकि उसी रास्ते से विधायक मंत्री भी आते-जाते रहते हैं लेकिन आंख बंद करके निकल लेते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट