
पानी चोरी कर बिक्री कर रहे तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 25, 2024
- 325 views
महानगरपालिका की सख्त कार्रवाई
भिवंडी। भिवंडी- निजामपुर महानगरपालिका के जल आपूर्ति विभाग ने अनधिकृत जल उपयोग के मामलों में कड़ी कार्रवाई करते हुए नारपोली क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक नारपोली के तरुण टेक्सटाइल के सामने अजंठा कंपाउंड में शहजादे खान ने पालिका की अनुमति लिए बिना जल वाहिनी में छेद कर पाइपलाइन के जरिए पानी को टैंकर में भरकर व्यावसायिक उपयोग के लिए डाइंग और सायजिंग कंपनियों को बेच रहे थे। इसी तरह दूसरे मामले में एस.एस. कॉटन वर्ल्ड के सामने, अजंठा कंपाउंड में सलामत खान ने भी नगर निगम की जल वाहिनी में छेद कर पानी को अवैध रूप से इकट्ठा किया और व्यावसायिक रूप से बेचने का काम कर रहे थे। उनके खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। तीसरे मामले में अजंठा कंपाउंड, नारपोली की संपत्ति क्र. 28/जी/2 के मालिक मुख्तार शेख ने बिना अनुमति के जल वाहिनी से आधे इंच की अवैध पाइपलाइन जोड़कर सर्विस सेंटर के लिए पानी का इस्तेमाल किया। तीनों मामलों में भोईवाडा पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 324(4), 326(क), और 303(2) के तहत मामला दर्ज किया गया।यह कार्रवाई महानगरपालिका प्रशासक और आयुक्त अजय वैद्य के आदेश पर कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर के मार्गदर्शन में उप अभियंता सरफराज अंसारी और टीम प्रमुख विराज भोईर की देखरेख में की गई। महानगरपालिका ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अनधिकृत जल लाइन या उपयोग से बचें। ऐसा करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर