भिवंडी में दहेज उत्पीड़न के दो मामले दर्ज ससुराल वालों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप।

भिवंडी। भिवंडी पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के दो अलग-अलग मामलों में शिकायतें दर्ज की हैं। दोनों मामलों में पीड़ित महिलाओं ने अपने ससुराल पक्ष पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। पहला मामला नारपोली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में दर्ज किया गया है। इस मामले में पटेल कंपाउड की 22 वर्षीय पीड़िता रानू शफीक अंसारी ने अपनी शिकायत में बताया कि शादी के बाद से ही उसके पति और ससुराल वाले उसे दहेज लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। गाली गलौज व मारपीट करना आम बात थी। नारपोली पुलिस  शफीक अंसारी (पति),साबरा अंसारी (सास), राईसा ( ननंद), देवर तौफिक, अमजद इमरान खान ( ननंद का पति) के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार, आरोपी दहेज की मांग पूरी न होने पर पीड़िता को शारीरिक और मानसिक यातना देते थे। नारपोली पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 85,3(5) सहित दहेज बंदी अधिनियम की धारा 4 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

दूसरे मामला शांतीनगर पुलिस स्टेशन किया है। इस मामले में 23 वर्षीय पीड़िता शाफिका बानों मुबीन खान ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुनीब मोहिद्दीन खान (पति), युसुफ मोहिद्दीन खान पठान (देवर), शाबरीन मुबीन मोहिद्दीन खान, आफरीन मोहिद्दीन खान, यास्मीन मोहिद्दीन खान पठान ( नंनद) के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने शिकायत में कहा कि ससुराल वालों ने बार-बार दहेज की मांग की और उसे शारीरिक व मानसिक यातनाएं दीं। शांतीनगर पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा

85,115(2),352,351(2),3(5)  के तहत केस दर्ज किया है। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ाया जाएगा.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट