तिलौथू में किया गया कंबल और साड़ी वितरण


रोहतास । जिला के तिलौथू के स्थानीय शिव जोड़ा मंदिर, किराना मंडी में गरीब, वृद्ध और असहाय लोगों के बीच कंबल और साड़ी वितरण का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य में समाज के प्रमुख सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाया।


कार्यक्रम के संयोजक दिलीप गुप्ता ने समाज की इस पहल को ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के लिए राहत पहुंचाने का प्रयास बताया। अध्यक्ष गुड्डू कुमार, उपाध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, महामंत्री विनोद गुप्ता, और मीडिया प्रभारी पंकज गुप्ता ने वितरण कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


कोषाध्यक्ष अमरदीप गुप्ता, संगठन मंत्री सतीश गुप्ता, और ज्योति गुप्ता के साथ हलवाई समाज के मार्गदर्शक जय नारायण गुप्ता, रामनाथ साव, और मोहन साव ने भी अपने सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया।


कार्यक्रम के दौरान समाज ने भविष्य में गरीब एवं वंचित लोगों के लिए और अधिक सहयोग के कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया। उपस्थित लोगों ने हलवाई समाज की इस पहल की सराहना की और उनकी सेवा भावना की प्रशंसा की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट