सोते हुए पति-पत्नी को जलाने की कोशिश पेट्रोल डालकर घर में लगाई आग

भिवंडी।  महाराष्ट्र के भिवंडी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कुरेशी नगर इलाके में रात के अंधेरे में सोते हुए पति-पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। इस दिल दहला देने वाली घटना में फरिन और उनके पति आसिफ कुरेशी बुरी तरह से झुलस गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह वारदात रात करीब 3 से 3:30 बजे के बीच हुई। अज्ञात हमलावर ने आसिफ के घर के दरवाजे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और फरार हो गया। हैरानी की बात यह है कि हमलावर ने बाहर से दरवाजे पर कुंडी लगा दी थी, जिससे पति-पत्नी अंदर फंस गए। आग लगने के कारण घर में धुआं भर गया, जिससे दोनों की नींद खुली। जब फरिन और आसिफ ने बाहर निकलने की कोशिश की तो दरवाजा बंद पाया। उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई। इस घटना में पति-पत्नी आग से झुलस गए और उन्हें तुरंत स्थानीय इंदिरा गांधी स्मृति शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पीड़ित आसिफ कुरेशी ने आरोप लगाया है कि यह हमला तौकिर और उसके साथी द्वारा किया गया है। बताया जा रहा है कि तौकिर इलाके में मादक पदार्थों की बिक्री और गुंडागर्दी के लिए कुख्यात है.तीन महीने पहले तौकिर और उसके साथियों ने आसिफ के साले अनस और उनके परिवार पर मामूली विवाद के चलते हमला किया था। इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज हुआ था। आरोप है कि तौकिर ने आसिफ और उनके परिवार को मामला वापस लेने की धमकी दी थी, जिसमें कहा गया था, "अगर केस वापस नहीं लिया तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।" आग लगने से घर का गैस सिलेंडर भी चपेट में आ गया था, लेकिन स्थानीय निवासियों ने समय रहते आग बुझाकर एक बड़ी दुर्घटना होने से रोक लिया। घनी आबादी वाले इस इलाके में अगर आग फैलती, तो तबाही मच सकती थी। इस मामले में निजामपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त दीपक देशमुख और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष आव्हाड अपनी टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ जांच कर रहे हैं। झुलसे हुए आसिफ कुरेशी ने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा, "यह हमला हमें खत्म करने की साजिश के तहत किया गया है। आरोपी तौकिर और उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।" इस घटना ने स्थानीय निवासियों में भय पैदा कर दिया है। घनी बस्ती वाले कुरेशी नगर में लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि इलाके में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। पुलिस अब घटना के पीछे के असली मकसद और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट