
लौहपुरुष सरदार पटेल को भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि
- Hindi Samaachar
- Dec 15, 2018
- 313 views
पालघर ।। देश के पहले गृहमंत्री एवं उपप्रधानमंत्री तथा लौहपुरूष के नाम से विख्यात सरदार बल्लभ भाई पटेल की 68वीं पुण्यतिथि के मोके पर आज औद्योगिक शहर बोईसर पूर्व भाजपा मंडल क्षेत्रीय कार्यालय पर भाजपाईयों ने पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किये.।
ज्ञात रहे सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के खेड़ा जिले में हुआ था.।एवं उनका स्वर्गवाश 15 दिसम्बर 1950 को मुबंई में हो गया.। सरदार पटेल ने 22 वर्ष की अवस्था में काफी वक्त लेकर 10वीं की परिक्षा उत्तीर्ण की.। बेहद कुटनीतिक क्षमता वाले पटेल को लोग इस अवसर पर हमेशा की तरह याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते है.।सरदार पटेल का कद भारत के इतिहास में इतना बड़ा है कि उन्हें देश के लौहपुरुष के रुप में माने जाने लगा.। विश्व की सबसे लम्बे उँची मूर्ति स्टैच्यू आँफ यूनिटी भी गुजरात में सरदार बल्लभ भाई पटेल की राष्ट्र को समर्पित की जा चुकी है.।
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा मंडल बोईसर अध्यक्ष महावीर जैन सोलंकी ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लौहपुरुष पटेल के बिचार, कार्य, एवं देश की एकता अखंडता के लिए किये गये अमूलचूल प्रयास पीढी दर पीढी समाज के हर वर्ग के लोगों को जरूर प्रेरित करती रहेगी.। देश की एकता हेतुआजाद भारत को एकजुट करने का पूरा श्रेय सरदार को ही जाता है.। इसके अलावे अन्य पदाधिकारियों ने भी सरदार के बिचारों पर चितंन करते हुए उनके उच्च कोटी के प्रभुत्व एवं बिलक्षण प्रतिभा पर खुब प्रकाश डाला.।
रिपोर्टर