
85 वर्षीय जिला अधिवक्ता संघ भभुआ के कर्मचारी त्रिवेणी प्रसाद से उनके गांव सिमरिया में मिलने पहुंचे संघ के महासचिव मंटू पाण्डेय
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Dec 29, 2024
- 114 views
कैमूर (भभुआं)- 28 दिसंबर 2024 को जिला अधिवक्ता संघ कैमूर भभुआ के महासचिव मंटू पाण्डेय एवम् पूर्व महासचिव गिरीश कुमार श्रीवास्तव भभुआ थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में जिलाअधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के पूर्व कर्मचारी त्रिवेणी प्रसाद से मिले और उन्हें जड़े में नए कोर्ट पहनाए तथा उनको मिठाई खिलाकर सम्मानित किए महासचिव मंटू पाण्डेय ने बताया कि त्रिवेणी प्रसाद सन 1953 ई से सन 2021 ई तक अधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के कर्मचारी के रूप में सेवा की सन 2021 ईस्वी में उनके कमर का कुल्हा का हड्डी टूट जाने के कारण वह अपने गांव सेमरिया रहने लगे और लोहा के स्टैंड से चलते हैं त्रिवेणी प्रसाद 12 बरस की उम्र में जिलाअधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर में कर्मचारी के रूप में काम करना चालू किया था वह लगभग 70 बरस का संघ में अधिवक्ता एवं अन्य लोगों का सेव किया त्रिवेणी प्रसाद संघ के पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ कैमूर भभुआ के अधिवक्ताओं से बहुत हमको प्रेम और स्नेह मिला है आज हमसे मिलने के लिए जिलाअधिवक्ता संघ भभुआ कैमूर के महासचिव आए हुए हैं और प्रत्येक 3 महीना 6 महीना पर हमसे मिलने के लिए महासचिव मंटू पाण्डेय आते रहते हैं और उन लोगों का स्नेह हमेशा हमको मिलता रहता है आज मैं बहुत खुश हूं।
रिपोर्टर