42 पीस टेट्रा पैक के साथ पान विक्रेता गिरफ्तार,भेजा गया जेल

दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय 


कैमूर- नव वर्ष के मद्दे नजर शराब को लेकर पुलिस एकदम सख्त है, लेकिन दुर्गावती थाने से चंद कदम दूरी पर दुर्गावती बाजार में एक पान की गुमती में खुलेआम शराब बिक रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोगों के द्वारा बताया जाता है कि पुलिस वर्ग के अधिकारी भी अक्सर वही पान खाया करते थे और बगल में बैठकर चाय पीते थे लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं थी। जब पुलिस को पता चला कि बाजार में पान की गुमती में शराब बिक रहा है तो कन्हैया प्रसाद ग्राम दरौली निवासी की पान की गुमटी पर 10:00 बजे पुलिस जा पहुंची और पेटी में रखा हुआ 42 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद किया।साथ ही दुकान पर बैठे कर पान बेच रहे कन्हैया प्रसाद प्रजापति को भी गिरफ्तार पर दुर्गावती पुलिस थाने लाई। जांच पड़ताल किए जाने के बाद पुलिस ने दुर्गावती थाने में प्राथमिक दर्ज कर कन्हैया प्रजापति को जेल भेज कर  आगे का अनुसंधान में जुट गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट