
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवती सहित तीन घायल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Dec 29, 2024
- 99 views
दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय
कैमूर- दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटा मरहिया पथ खमीदौरा पावर गीड के सामने एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार चालक एवं एक युवती घायल हो गए वहीं साइकिल सवार एक युवक भी घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस के द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत भतौनी गांव निवासी संतोष कुमार अपनी बाइक से चैनपुर प्रखंड के डोभरी गांव निवासी चंदा कुमारी को लेकर डोभरी गांव जा रहे थे । हाटा मरहिया पथ पर खमिदौरा पावर ग्रीड के सामने एक अज्ञातवाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक एवं युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। वही दुर्गावती थाना क्षेत्र के मनीपुर गांव निवासी रमाकांत कुमार साइकिल से आ रहा था वह भी इस दुर्घटना में घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस के द्वारा तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
रिपोर्टर