
भिवंडी सांसद बाल्या मामा ने टोल प्रशासन को लिया आड़े हाथों
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 30, 2024
- 350 views
ट्रैफिक जाम से नागरिकों को दिलाई राहत
भिवंडी। भिवंडी में ट्रैफिक जाम की समस्या दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है। खासकर मुंबई-नासिक महामार्ग के पडघा टोल नाके पर टोल वसूली के कारण वाहन चालकों को लम्बी-लम्बी कतारों का सामना करना पड़ता है। रविवार रात को ऐसी ही एक स्थिति उत्पन्न हुई, जब वाहनों की भीड़ के कारण महामार्ग पर भारी जाम लग गया। इस समस्या को हल करने के लिए भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा ने एक बार फिर सड़क पर उतरकर अपनी सक्रियता दिखाई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर टोल प्रशासन को सख्त निर्देश दिए और नागरिकों को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए तत्काल कदम उठाए। उनके प्रयासों के बाद कुछ ही घंटों में हाइवे पर यातायात सामान्य हो गया। सांसद बाल्या मामा की इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिख रहा है कि वह टोल अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने पर जोर दे रहे हैं। उनकी इस पहल की आम जनता और राजनीतिक गलियारों में जमकर तारीफ हो रही है। यह पहली बार नहीं है जब सांसद बाल्या मामा ने नागरिकों के लिए ऐसी तत्परता दिखाई है। भिवंडी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर वह कई बार स्वयं सड़क पर उतर चुके हैं। उनके इस सक्रिय रवैये के चलते क्षेत्र के नागरिक उन्हें अपना सच्चा प्रतिनिधि मानते हैं। हालांकि, यह समस्या बार-बार उत्पन्न हो रही है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। नागरिकों का कहना है कि टोल प्रशासन को अपनी व्यवस्था में सुधार करना चाहिए और सरकार को इस मुद्दे का स्थायी समाधान निकालना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने। सांसद बाल्या मामा ने भी इस बात पर जोर दिया है कि ट्रैफिक की समस्या का दीर्घकालिक समाधान ढूंढा जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन और संबंधित विभागों से अपील की है कि वे टोल नाकों की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करें और नागरिकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें।
रिपोर्टर