शिक्षकों ने रक्तदान कर मनाया नए साल का जश्न 73 लोगों ने बढ़ाया सहयोग

भिवंडी। जब पूरी दुनिया नए साल का जश्न शराब की बोतलों के साथ मना रही थी, तब भिवंडी के साने गुरुजी समाजसेवी शिक्षक संघ ने समाज सेवा की मिसाल पेश की। 24 साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए शिक्षकों ने इस बार भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया और 73 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर सरते साल को अलविदा और नए साल का स्वागत किया।

यह भव्य रक्तदान शिविर भिवंडी तालुका के पडघा ग्रामपंचायत सभागृह में आयोजित किया गया। साने गुरुजी समाजसेवी शिक्षक संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। शिक्षकों का यह प्रयास समाज सेवा का बेहतरीन उदाहरण बना। इस विशेष अवसर पर शिवसेना नेता प्रकाश पाटील, विधायक शांताराम मोरे, ग्रामपंचायत सरपंच रविंद्र विशे, श्रीकांत गायकर, गुरुनाथ जाधव, और शैलेश बिडवी जैसे कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संघ के अध्यक्ष प्रशांत भोसले और पदाधिकारी संतोष जोशी, प्रशांत घागस, गणेश गायकवाड़, ज्ञानेश्वर काठे, विकास पाटकर सहित कई जिला परिषद शिक्षकों ने विशेष मेहनत की। शिक्षकों ने संदेश दिया कि साल की शुरुआत शराब की बोतलों को खाली करने की बजाय रक्त की बोतलें भरकर होनी चाहिए। इस प्रयास ने समाज के सामने एक सकारात्मक दृष्टिकोण पेश किया और रक्तदान की आवश्यकता को रेखांकित किया। शिक्षकों का यह कदम न केवल समाज को प्रेरणा देता है बल्कि यह साबित करता है कि सच्चा जश्न दूसरों की मदद से ही मनाया जा सकता है। साने गुरुजी समाजसेवी शिक्षक संघ की यह परंपरा आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट