भिवंडी में कंपनी से नकदी चोरी, अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 03, 2025
- 119 views
भिवंडी। भिवंडी के ओवली गांव में स्थित सत्याम स्क्वायर इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने कंपनी में प्रवेश कर 1,41,310 रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस मामले में कंपनी के मालिक और व्यवसायी विवेक विजय म्हात्रे ने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, रात के समय चोरों ने कंपनी के दफ्तर में घुसकर नकदी चुरा ली। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना की जांच पुलिस उपनिरीक्षक भरत नलवे द्वारा की जा रही है। पुलिस चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय निवासियों और व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
रिपोर्टर