
गोरसई में अत्याधुनिक व्यायामशाला का भव्य लोकार्पण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 05, 2025
- 417 views
भिवंडी। भिवंडी शहर के निकट गोरसई गांव में श्री समर्थ व्यायामशाला में अत्याधुनिक व्यायाम उपकरणों से सुसज्जित व्यायामशाला का लोकार्पण रविवार सुबह संतोष शेट्टी के शुभहस्ते संपन्न हुआ। इस व्यायामशाला को संतोष शेट्टी ने अपने निजी कोष से सात लाख रुपये की लागत से तैयार करवाया है। लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संतोष शेट्टी ने कहा, "चुनाव में जय-पराजय तो होते रहते हैं, लेकिन अपने लोगों का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए। मैंने पराजय के बाद भी अपने दिए हुए वचनों को नहीं भुलाया। आने वाले समय में गांव के विकास के लिए शासन से संवाद कर विभिन्न योजनाओं को अमल में लाने का हरसंभव प्रयास करूंगा।" उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस व्यायामशाला का अधिकतम उपयोग कर खुद को व्यसनमुक्त और स्वस्थ बनाए रखें। सरपंच सुदेश अण्णा गायकवाड़ ने संतोष शेट्टी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, "विधानसभा चुनाव में पराजय के बावजूद संतोष शेट्टी ने अपने वादों को पूरा कर यह सिद्ध किया है कि वे सच्चे जनसेवक हैं।" इस कार्यक्रम ने गोरसई गांव के युवाओं को एक नई दिशा और प्रेरणा दी है। अत्याधुनिक व्यायामशाला के उद्घाटन से गांव के लोग उत्साहित हैं और इसे एक महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं। इस अवसर पर सरपंच सुदेश अण्णा गायकवाड़, सदानंद ठाकरे, शरद ठाकरे, रामदास केणे, योगेश केणे, कल्पेश केणे, लहू ठाकरे समेत गांव के अनेक युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
रिपोर्टर