कड़कती ठंड से बचाने को गरीबों में कम्बल वितरण

गिरीश उपाध्याय की रिपोर्ट 


सुल्तानपुर (करौदी कला )जनपद सुल्तानपुर जिले के विकासखंड करौदी कला के अंतर्गत शहाबुद्दीनपुर बांगर कला चौराहे पर जूता चप्पल सीने वाले गरीब व्यक्ति रामद्वार हरिजन को विश्व हिंदू परिषद प्रखंड करौंदी कला  प्रखंड के सामाजिक समरसता प्रमुख पंडित राम सहाय दुबे फौजी एवं विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष करौंदी कला गिरीश उपाध्याय जी ,प्रखंड मंत्री विश्व हिंदू परिषद आनंद मिश्रा जी के द्वारा कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें राम द्वार हरिजन को कंबल दान में दिया गया ।  गरीब व्यक्ति को ठंड में बचाव के लिए कंबल दिया गया । मौके पर उपस्थित सामाजिक समरसता प्रमुख राम सहाय दुबे जी ने बताया कि और भी लोगों को चिन्हित किया गया है जो गरीब व्यक्ति है उन्हें भी जल्द से जल्द कंबल वितरण किया जाएगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट