110 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ युवक गिरफ्तार

भिवंडी। वागले एस्टेट ठाणे अपराध शाखा ने भिवंडी। में कार्रवाई करते हुए 11 लाख 22 हजार 200 रुपये मूल्य की 110 ग्राम एमडी (मादक पदार्थ) रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अहमद शकील अहमद मलीक उर्फ सोनू (39), निवासी समदनगर, कणेरी है।अपराध शाखा के दल को जानकारी मिली थी कि भिवंडी के विशाल लॉज के पास एक व्यक्ति एमडी लेकर आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर जाल बिछाकर अहमद शकील अहमद मलीक को हिरासत में लिया। जांच के दौरान उसके पास से 110 ग्राम एमडी बरामद हुई। पुलिस जांच में यह पता चला है कि आरोपी अहमद शकील ने यह मादक पदार्थ भिवंडी निवासी रवीश से खरीदा था और इसे बेचने के उद्देश्य से अपने पास रखा था। इस मामले में निजामपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अहमद शकील अहमद मलीक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार आरोपी रवीश की तलाश वागले एस्टेट अपराध शाखा द्वारा की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट