
वाराणसी में रोहनिया पुलिस ने पकड़ा एक वांछित अपराधी को
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Dec 16, 2018
- 474 views
रिपोर्ट मुस्ताक आलम
वाराणसी ।। वाराणसी के रोहनिया थाने की पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया जब रोहनिया थाने की पुलिस गश्त कर रही थी तो उप निरीक्षक राकेश यादव उप निरीक्षक रामचंद्र यादव हमराही शिव कुमार यादव के साथ रात को चेकिंग कर रहे थे उसी समय पता चला कि रोहनिया के भदवर चौराहे पर किसी अपराध को अंजाम देने के लिए मंजय गोंड पुत्र सियाराम गोंड निवासी मिसिरपुर थाना रोहनिया जिला वाराणसी का रहने वाला खड़ा है तभी उप निरीक्षक थाने के सिपाहियों को लेकर घेराबंदी कर अपराधी का जामा तलाशी करते हुए पकड़ लिया कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा हूं मंजय गोंड पहले से ही अपराधी प्रवृत्ति का है और इसके खिलाफ कई थानों में अपराधिक मुकदमे दर्ज है
रिपोर्टर