अंतरराज्यीय चेन स्नैचिंग गैंग के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 1.22 लाख का माल बरामद

भिवंडी। भिवंडी समेत महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक प्रमुख आरोपी को शांतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1 लाख 22 हजार रुपये मूल्य का चोरी का सामान बरामद किया गया है। यह जानकारी शांतीनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विनायक गायकवाड़ ने पत्रकार वार्ता में दी।गिरफ्तार आरोपी का नाम गुलामअली जाकीर जाफरी (27 वर्ष) है, जो पिरानीपाड़ा का निवासी है।

शांतीनगर पुलिस के अनुसार, भादवड क्षेत्र के स्वामी नारायण मंदिर में दर्शन के लिए मुंबई से आईं सौ. आरमुगकणी वेलराज नाडार नामक महिला जब ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रही थीं, तभी एक काली मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके गले से 5 तोले की सोने की चेन खींच ली और फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज की जांच में आरोपी की पहचान गुलामअली जाकीर जाफरी के रूप में हुई। पुलिस टीम, जिसमें वरिष्ठ निरीक्षक विनायक गायकवाड़ और इंस्पेक्टर विनोद पाटिल के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक सुरेश चोपड़े और अन्य अधिकारी शामिल थे, ने जांच शुरू की। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी चोरी की चेन बेचने की योजना बना रहा है। भादवड पाइपलाइन क्षेत्र में पुलिस ने आरोपी को बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (MH 12 VY 2903) के साथ पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 14 ग्राम की आधी टूटी हुई सोने की चेन बरामद हुई। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह चोरी उसने अपने साथी सलमान के साथ की थी। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी के पास जो मोटरसाइकिल थी, वह पुणे के हडपसर क्षेत्र से चोरी की गई थी। भिवंडी न्यायालय में पेश किए जाने पर आरोपी को 13 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी पर ठाणे, मुंबई और अन्य राज्यों में चेन स्नैचिंग के कई मामलों में केस दर्ज हैं। पुलिस अब उसके आपराधिक रिकॉर्ड की विस्तृत जांच कर रही है। शांतीनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विनायक गायकवाड़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और उसके साथी व अन्य मामलों की जांच जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट