
77 हजार रुपये के कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ दो आरोपियों की गिरफ्तारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 11, 2025
- 330 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप की बोतलें बेचने वाले दो आरोपियों को ठाणे एंटी नारकोटिक्स सेल ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 77 हजार रुपये कीमत की 467 बोतलें बरामद की गई हैं।
पुलिस के मुताबिक ठाणे शहर के अपराध शाखा की एंटी नारकोटिक्स टीम को जानकारी मिली थी कि दो व्यक्ति प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप की बोतलें बेचने के लिए भिवंडी ला रहे हैं। इस सूचना के बाद, पुलिस ने कल्याण-भिवंडी रोड पर गोवेनाका के पास एक जाल बिछाया। रात 8:30 बजे के करीब, संदिग्ध व्यक्ति नौशाद अन्सार अहमद शेख (45 वर्ष, वंजारपट्टी नाका) और मोहम्मद तौकीर फारूख अन्सारी (24 वर्ष, नागाव) पुलिस के जाल में फंस गए।पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाशी ली, तो उनके पास से अल्ट्रोक्स सीडी, ट्रायप्रोलिडाइन, कोडीमोस्टार, और क्लोरफेनिरामाइन जैसे कोडीन युक्त दवाइयों की 467 बोतलें मिलीं, जिनकी कीमत करीब 77 हजार रुपये थी।आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट (NDPS Act) की विभिन्न धाराओं के तहत कोनगाव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वे न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस अब इस मामले की और जांच कर रही है। ठाणे शहर पुलिस के हवालदार प्रशांत राणे की शिकायत पर कोनगाव पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस तरह के प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री और वितरण पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर