जिला परिषद आदिवासी स्कूल में सावित्रीबाई फुले और राजमाता जिजाऊ जयंती उत्साहपूर्वक संपन्न

भिवंडी। जिला परिषद आदिवासी पाड़ा बोरिवली आनंदनगर स्थित मराठी स्कूल में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले और राजमाता जिजाऊ की जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन लोकधारा प्रतिष्ठान ट्रस्ट, जिजाऊ शैक्षणिक सामाजिक संस्था, लावण्या फाउंडेशन, परीस प्रतिष्ठान और आईएनएस फाउंडेशन जैसी समाजसेवी संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को महानायिकाओं के जीवन और उनके संघर्षों से परिचित कराना था।कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सावित्रीबाई फुले और राजमाता जिजाऊ के जीवन और योगदान के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही कविता प्रस्तुति, नशामुक्ति के महत्व, महिलाओं को बचत समूहों की जानकारी, और शिक्षा की महत्ता पर भी चर्चा की गई।इस मौके पर छात्रों को पुस्तकों और एक जल शुद्धिकरण मशीन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रकाश सोनावणे, शिक्षिका नीला झांझुरे, छात्र, और स्थानीय महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।इस आयोजन ने न केवल छात्रों को प्रेरणा दी, बल्कि समाज को एकजुट होकर शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में काम करने का संदेश भी दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट