
81 हजार के एमडी के साथ आरोपी गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 13, 2025
- 242 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में नशीले पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 81 हजार रुपये मूल्य के एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भिवंडी क्राइम ब्रांच ने हसीन सिनेमा परिसर में की। पकड़े गए आरोपी की पहचान इसरार गफार अहमद शेख (28 वर्ष) निवासी मालेगांव के रूप में हुई है।
भिवंडी क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हसीन सिनेमा क्षेत्र में एक व्यक्ति एमडी ड्रग्स बेचने के लिए आने वाला है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां सटीक साजिश रचकर कार्रवाई की। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 26 ग्राम वजन का एमडी ड्रग्स बरामद हुआ। इसकी बाजार कीमत 81 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ निजामपुर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(क) और 22(ब) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र पाटिल द्वारा की जा रही है।
रिपोर्टर