भिवंडी मनपा के सफाई कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता की मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 15, 2025
- 63 views
भिवंडी । जिले की ठाणे महानगर पालिका ने अपने निजी और ठोका पद्धति से काम कर रहे सफाई कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए आर्थिक सहायता की प्रदान कर रही है। अखिल महाराष्ट्र जनरल कामगार यूनियन ने ठाणे महानगर पालिका के तर्ज पर भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका प्रशासन से सफाई कर्मियों के बच्चों के लिए शिक्षा हेतु शैक्षिक सहायता राशि निर्धारित करने की मांग गई है।
अखिल महाराष्ट्र जनरल कामगार यूनियन के भिवंडी अध्यक्ष महेन्द्र कुंभारे ने भिवंडी पालिका आयुक्त को पत्र देकर अवगत कराया है कि ठाणे जिले की ठाणे महानगर पालिका ने अपने निजी और ठेका पद्धति से सफाई का काम कर रहे कर्मियों के बच्चों के लिए पहली कक्षा से स्नातक डिग्री तक शैक्षिक सहायता हेतु कक्षा 1 से 4 तक 4000, कक्षा 5 से 7 तक 6000, कक्षा 8 से 10 तक 8,000, 11वीं से 12 वीं तक 9,500 डिग्री स्तर पर 12,000 की आर्थिक राशि देने का निर्णय लिया है। उसी तरह भिवंडी शहर महानगर पालिका भी अपने सफाई कर्मचारियों के बच्चों हेतु शैक्षिक सहायता देने की मांग की है। यूनियन का कहना है कि यह कदम न केवल बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में मदद करेगा, बल्कि कर्मचारियों के परिवारों के जीवन स्तर को भी ऊंचा उठाएगा। यूनियन के अध्यक्ष महेंद्र एस. कुम्भारे ने कहा कि यह मांग सफाई कर्मचारियों के प्रति निगम की जिम्मेदारी को पूरा करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने इस पर शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा जताई है। मांग पत्र के साथ ठाणे महानगर पालिका की योजनाओं की प्रतियां भी संलग्न की गई हैं, ताकि इस विषय पर ठोस कदम उठाए जा सकें।
रिपोर्टर