भिवंडी महानगरपालिका ने राज्य क्रीड़ा दिवस पर आयोजित की जिलास्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता

भिवंडी।   "कुश्ती मिट्टी का ऐसा खेल है जो व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से तंदुरुस्त बनाता है। यह भावी पीढ़ी को सशक्त बनाने का साधन है, और छात्रों को इस खेल की ओर अधिक ध्यान देना चाहिए," ऐसा संदेश भिवंडी महानगरपालिका के आयुक्त एवं प्रशासक अजय वैद्य ने दिया। यह वक्तव्य उन्होंने भिवंडी महानगरपालिका द्वारा ओलंपिक विजेता कुश्ती खिलाड़ी कै. खाशाबा जाधव की जयंती के अवसर पर राज्य क्रीड़ा दिवस के तहत आयोजित जिलास्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, देवराज पवार, शहर अभियंता जमील पटेल, उपायुक्त शैलेश दोंदे, प्रणाली घोंगे, अनुराधा बाबर, और क्रीड़ा विभाग के सहायक आयुक्त मिलिंद पलसुले सहित ठाणे जिला कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष श्रीराम पाटिल मंच पर उपस्थित थे। आयुक्त अजय वैद्य ने इस बात पर जोर दिया कि यह पहली बार है जब पालिका स्तर पर इस तरह की कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में कुश्ती के लिए महानगरपालिका मेट का भी प्रबंध करेगी। इस प्रतियोगिता में भिवंडी क्षेत्र की विभिन्न स्कूलों के 125 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता 14 वर्ष और 17 वर्ष के आयु वर्ग में 12 अलग-अलग वर्गों में आयोजित की गई। प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्रीड़ा विभाग के सहायक आयुक्त मिलिंद पलसुले, क्रीड़ा अधिकारी शरद कलावंत और उनकी टीम ने विशेष मेहनत की। विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप सूखा मेवा भेंट किया गया। वहीं, प्रतियोगिता के लिए मुख्य पंच सतिष म्हात्रे और पांच अन्य पंच विकास एकनाथ पाटिल का आयुक्त अजय वैद्य के हाथों सम्मान किया गया। भिवंडी महानगरपालिका के इस प्रयास ने क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक नई पहल की है, जिससे कुश्ती जैसे पारंपरिक खेल को नई पहचान और बढ़ावा मिलेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट