भिवंडी के सिंगर बार पर छापा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 16, 2025
- 345 views
अश्लील हरकतें करतीं 19 बारबालाओं समेत 23 पर कार्रवाई
भिवंडी। ठाणे-भिवंडी बायपास रोड स्थित राजनोली नाका के आसपास के ऑर्केस्ट्रा बारों में अश्लील गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसी कड़ी में पुलिस ने सिंगर बार एंड रेस्टोरेंट पर छापा मारकर 19 बारबालाओं समेत 23 लोगों पर मामला दर्ज किया है।
कोनगाव पुलिस के अनुसार, रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सिंगर बार में बारबालाओं को ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अश्लील हरकतें और भड़काऊ डांस करते हुए पकड़ा गया। बार में पुरुष वेटर और बार प्रबंधक की मिलीभगत से ये गतिविधियां चल रही थीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने बार में काम कर रही 19 महिलाओं और 4 पुरुषों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 35(3) के तहत मामला दर्ज किया। हालांकि, सभी आरोपियों को नोटिस जारी कर बाद में छोड़ दिया गया।
भिवंडी के राजनोली नाका क्षेत्र में कई ऑर्केस्ट्रा बार हैं, जहां बारबालाएं अश्लील हरकतें कर ग्राहकों को आकर्षित करती हैं। ये बार अक्सर पुलिस की नजरों से बचकर अपनी गतिविधियां संचालित करते है.पुलिस ने इस छापेमारी के बाद स्पष्ट संदेश दिया है कि ऐसी गैरकानूनी और अश्लील गतिविधियों को सहन नहीं किया जाएगा। भिवंडी पुलिस उपायुक्त क्षेत्र में इस तरह की और भी कार्रवाई की जाने की संभावना है।इस घटना ने न केवल क्षेत्र के बार मालिकों को सतर्क कर दिया है, बल्कि यह भी सवाल उठाया है कि अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले इन बारों पर प्रशासन कब तक कठोर कार्रवाई करेगा।
रिपोर्टर