अवैध नल कनेक्शन से पानी चोरी करने वाले सर्विस सेंटर संचालक पर केस दर्ज

भिवंडी। भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे निर्माण कार्य और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के चलते पानी चोरी के मामले भी बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में, पानी चोरी करने वाले एक सर्विस सेंटर के संचालक के खिलाफ भिवंडी महानगर पालिका की ओर से मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक दूधबावड़ी नाका क्षेत्र में स्थित गोल्डन होटल परिसर में आतिक खान नामक व्यक्ति का एक सर्विस सेंटर है। जांच में पाया गया कि आतिक खान ने भिवंडी महानगरपालिका की पाइपलाइन में बिना अनुमति छेद कर आधे इंच की पाइपलाइन बिछाई थी और इसका इस्तेमाल अपने सर्विस सेंटर के व्यवसाय के लिए कर रहा था। नगर निगम के जल विभाग के कर्मचारी विराज भोईर की शिकायत पर भोईवाड़ा पुलिस थाने में आतिक खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस पर पालिका ने कहा है कि ऐसे अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। शहर में तेजी से हो रहे निर्माण कार्य और व्यावसायिक गतिविधियों के कारण अवैध पानी कनेक्शन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कई जगहों पर होटल, ढाबे और अन्य व्यवसायिक इकाइयां अवैध रूप से पानी का उपयोग कर रही हैं। महानगरपालिका ने स्पष्ट किया है कि अवैध कनेक्शनों और पानी चोरी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। पानी चोरी न केवल संसाधनों की बर्बादी है, बल्कि यह कानूनी अपराध भी है।पालिका प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पानी का सही तरीके से उपयोग करें और अवैध कनेक्शन से बचें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट