दो जुआ के अड्डों पर पुलिस की कार्रवाई 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 17, 2025
- 172 views
भिवंडी। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल क्षेत्र में जुआ मटका का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार देर रात पुलिस ने दो अलग-अलग अड्डों पर छापामार कार्रवाई की। पहली घटना निजामपुर पुलिस थाना क्षेत्र की है, जहां खाड़ीपार स्थित खाड़ी पुल के पास समीर सर्विस सेंटर के पास एक मटका जुआ अड्डे पर छापा मारा गया। यहां पांच लोग जुआ खेलते हुए पाए गए। पुलिस ने मौके से 4,890 रुपये नकद जब्त कर सभी पांचों को हिरासत में लिया। इस मामले में निजामपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। दूसरी कार्रवाई नारपोली के न्यू टावरे कंपाउंड स्थित भंडारी कंपाउंड चौक में की गई। भोईवाड़ा पुलिस ने नॅशनल होटल के पीछे चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा और 12 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा। पुलिस ने यहां से 2,780 रुपये नकद जब्त किए और सभी के खिलाफ भोईवाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया।हालांकि, सभी 17 जुआरियों को नोटिस देकर रिहा कर दिया गया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस की इन कार्रवाइयों के बावजूद, अगले ही दिन ये जुआ अड्डे फिर से शुरू हो जाते हैं। इससे यह सवाल उठता है कि पुलिस की ये कार्रवाई वास्तविक रूप से अपराध रोकने के लिए है या केवल दिखावे के लिए।
रिपोर्टर