
कार में ले जाई जा रही 360 लीटर देशी शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 17, 2025
- 203 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में अवैध देशी शराब की तस्करी की सूचना पर भिवंडी अपराध शाखा ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में शराब तस्कर को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक अपराध शाखा की पुलिस ने अवचित पाड़ा इलाके से नासिक रोड की ओर जा रही एक संदिग्ध स्विफ्ट कार (MH 05 EA 6943) को रोककर जांच की गई।जांच के दौरान कार से 360 लीटर देशी हाथभट्टी शराब बरामद की गई। जब्त शराब और कार की कुल कीमत 5 लाख 36 हजार रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने उल्हासनगर निवासी प्रकाश मधुकर गावंड को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ शांतीनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई के जरिए अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी चोट पहुंचाई गई है और आगे की जांच जारी है।
रिपोर्टर