दो अज्ञात लोगों ने युवक पर धारदार हथियार से किया हमला, मामला दर्ज

भिवंडी।  भिवंडी-ठाणे रोड के काल्हेर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो अज्ञात बाइक सवारों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले में घायल युवक की पहचान राहुल संजय जैसवाल (29), निवासी कोलशेत, ठाणे के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार

घटना 15 जनवरी की रात करीब 12 बजे की है। राहुल अपने मित्र जॉय चौधरी के साथ काल्हेर के अवध कॉम्प्लेक्स स्थित केम्स रियलिटी कार्यालय के बाहर खड़ा था। उसी दौरान, पीछे से बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों में से एक ने धारदार हथियार से राहुल के सिर पर वार कर दिया। इस हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में नारपोली पुलिस थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना के पीछे के कारणों और फरार आरोपियों की पहचान करने के लिए जांच कर रही है। यह हमला किस उद्देश्य से किया गया और हमलावर कौन थे, इसका पता लगाने के लिए नारपोली पुलिस ने विशेष टीम गठित की है। इस घटना ने इलाके में डर का माहौल पैदा कर दिया है, और पुलिस ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट