
बरसठी पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jan 18, 2025
- 148 views
बरसठी । जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
थाना प्रभारी राजेश यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक पारसनाथ यादव, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल कालिका प्रसाद यादव की टीम ने मुखबिर की सूचना पर तेजगढ़ गांव में छापा मारा। इस दौरान सुजीत यादव (29 वर्ष) और रामबली यादव (60 वर्ष) को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 2637/18 के तहत धारा 498A, 323, 506 आईपीसी और 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। पुलिस ने सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया।
रिपोर्टर