
भिवंडी में टिलक स्मृति शिल्प का लोकार्पण। ऐतिहासिक यात्रा के 107 वर्ष पूर्ण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 11, 2025
- 231 views
भिवंडी। लोकमान्य बाल गंगाधर टिलक की ऐतिहासिक भिवंडी यात्रा को 107 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में टिलक स्मृति शिल्प का भव्य लोकार्पण किया गया। यह स्मृति शिल्प शहर के टिलक चौक में स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन विधायक महेश चौघुले के शुभहस्ते संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की बड़ी उपस्थिति देखी गई।
कार्यक्रम में टिलक मंदिर प्रमुख विश्वास जोगलेकर, वाचन मंदिर के सुधीर सिंगासणे, भाजपा शहर अध्यक्ष अड. हर्षल पाटील, राजू गाजेंगी, प्रदीप राका, निलेश आलशी, मदन भोई, मोहन वल्लाल, मनोज गगे, निलेश कोंडलेकर, उमेश कोंडलेकर और महेंद्र देहेरकर सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे। इस आयोजन का संयोजन टिलक चौक मित्र मंडल द्वारा किया गया, जिसमें वक्ताओं ने लोकमान्य टिलक की भिवंडी यात्रा, टिलक मंदिर की स्थापना और शहर के ऐतिहासिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। विधायक महेश चौघुले ने अपने संबोधन में कहा कि टिलक चौक भिवंडी की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, जिसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना आवश्यक है। इस मौके पर टिलक स्मृति शिल्प के मूर्तिकार जितू भोईर और ठेकेदार अनिकेत (बंटी) पाटील का विशेष रूप से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मीना कुंटे ने प्रभावशाली ढंग से किया, जिससे श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इस आयोजन की सफलता में दिलीप चौघुले, सुदाम भोजने, दीपक वाघ, रामदास पाटील, निलेश आलशी, अपर्णा वगल, सदानंद पिंपले, सुधीर डोंगरे, मदन हजारे, सुरेश परदेशी, मिलिंद पलसुले, भावना भोईर, रोमा आलशी और भावना पोतदार सहित कई कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। यह कार्यक्रम न केवल भिवंडी के इतिहास और संस्कृति को जीवंत बनाए रखने का एक प्रयास था, बल्कि लोकमान्य टिलक के विचारों और देश के प्रति उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का भी एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।
रिपोर्टर