
भिवंडी में बीजीपी दवाखाना फिर से पुराने स्थान पर स्थानांतरित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 11, 2025
- 337 views
भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका के मंडई, भिवंडी स्थित बीजीपी दवाखाना की पुरानी इमारत जर्जर और खतरनाक स्थिति में आ गई थी। इसी कारण, दवाखाने को पहले स्व. मिनाताई ठाकरे रंगायतन, बाजार पेठ, भिवंडी में और फिर वहां के नवीनीकरण कार्य के चलते बंगालपूरा, सोनापूर मस्जिद के सामने, भिवंडी में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया गया था।अब मंडई, भिवंडी में बीजीपी दवाखाने के लिए एक नई इमारत तैयार की गई है। इसलिए, 11 मार्च 2025 से यह दवाखाना पुनः अपने पुराने स्थान पर संचालित किया जा रहा है। महानगरपालिका प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस दवाखाने में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं और इस सूचना को अपने आस-पास के लोगों तक पहुंचाएं। इस प्रकार की अपील महानगरपालिका प्रशासक तथा आयुक्त और वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी ने किया है।
रिपोर्टर