तीन मटका जुआ अड्डों पर पुलिस का छापा

हजारों रुपये नकद और जुए का सामान बरामद

भिवंडी‌। पुलिस ने अवैध मटका जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इन छापेमारी में हजारों रुपये नकद और जुआ खेलने के उपकरण बरामद किए गए है। 

पुलिस के मुताबिक शहर पुलिस ने विवेक बिल्डिंग के सामने, प्रसाद होटल के पास अंजठा कंपाउड में छापामार कर मटका जुआ खेल रहे 14 लोगों को हिरासत में लिया है। यही नही इस अड्डे पर मटका जुआ की चिट्ठी लिख रहे राइटर्स संदीप केशव जैस्वाल को 280 नकद व जुआ के साहित्य के साथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह भोईवाडा पुलिस ने अजंठा कंपाउड स्थित एक इमारत की गल्ली में छापामार 12 लोगों को मटका जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। इस अड्डे से पुलिस ने 9970 रूपये व साहित्य बरामद की है। इसी तरह पुलिस ने कारिवली स्थित घरत कंपाउड के जुआ अड्डे पर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनके पास से 740 रूपये नकद बरामद किया है। पुलिस ने इन सभी मामलों में महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंध अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए हैं। यह कार्रवाई प्रशासन की जुआ माफिया के खिलाफ सख्ती और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट