
डेढ़ लाख की बिजली चोरी का मामला। दो लोगों पर केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 20, 2025
- 250 views
भिवंडी। जिले के भिवंडी स्थित शांतिनगर पुलिस स्टेशन में बिजली चोरी का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी कु.मोनिका संजय कुंभारे ने शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी बिजली उपभोक्ता कविता कैलाश माली और कैलाश सोमार माली ने अपने आर्थिक लाभ के उद्देश्य से मिनी सेक्शन पिलर नंबर M-27-538 से अवैध रूप से बिजली की आपूर्ति की। यह बिजली अपने मकान में अनधिकृत रूप से उपयोग की। आरोपी ने 6543 यूनिट बिजली का अवैध रूप से उपयोग किया, जिसकी कुल कीमत 1,52,369.36 रुपये है। पुलिस ने विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत मिलने के बाद, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है .
रिपोर्टर