
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का भिवंडी में पांच दिवसीय प्रवास
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 21, 2025
- 665 views
भिवंडी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत 23 से 27 जनवरी तक भिवंडी में पांच दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी आरएसएस भिवंडी शहर के कार्यवाह विजय वल्लाल ने दी।
24, 25 और 27 जनवरी को मोहन भागवत शहर की संघ शाखाओं में विशेष एक घंटे के कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। 26 जनवरी को वे पद्मश्री अण्णासाहेब जाधव विद्यालय और कनिष्ठ महाविद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे छात्रों को भी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। मोहन भागवत की भिवंडी यात्रा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है। उनके कार्यक्रम स्थलों और निवास स्थान पर सुरक्षा जांच की जा रही है। इस यात्रा को लेकर आरएसएस के कार्यकर्ताओं और भिवंडी के नागरिकों में उत्साह का माहौल है। विभिन्न आयोजनों के माध्यम से मोहन भागवत समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद करेंगे।
रिपोर्टर