साढ़े तीन लाख की बिजली चोरी के दो मामले में एफआईआर

भिवंडी।  भिवंडी में बिजली वितरण और बिल वसूली का कार्य करने वाली टोरेंट पावर कंपनी ने बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग मामलों में साढ़े तीन लाख रुपये की बिजली चोरी का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पहला मामला निजामपुरा के नजीया अपार्टमेंट का है, जहां समीर सरफराज विंचू ने अपने आर्थिक लाभ के लिए पोल पर लगे केबल से अवैध कनेक्शन जोड़कर बिजली मीटर को बायपास कर दिया। इस कनेक्शन के जरिए उसने 9388 यूनिट बिजली की चोरी की, जिसकी कुल कीमत 2,38,921 रुपये आंकी गई है। दूसरा मामला वलपाडा, मानकोली रोड स्थित ग्लोब कॉम्प्लेक्स का है। यहां बंडू लाडकू पाटील और मनोज पाटील ने आपसी मिलीभगत से बिजली मीटर के इंटरनल सर्किट में छेड़छाड़ की। उन्होंने मीटर की गणना को धीमा कर दिया और अनधिकृत तरीके से 5473 यूनिट बिजली चोरी की, जिसकी कीमत 1,10,172 रुपये है। टोरेंट पावर कंपनी की शिकायत पर शांतीनगर पुलिस थाने में इन दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। कंपनी ने चेतावनी दी है कि बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट