
जलजीवन योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ श्रमजीवी संघटना का आंदोलन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 25, 2025
- 279 views
भिवंडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल "हर घर जल, हर घर नल" के तहत लागू की गई जलजीवन मिशन योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर श्रमजीवी संघटना ने पंचायत समिति कार्यालय के सामने जोरदार आंदोलन शुरू किया है।
भिवंडी तालुका के 197 गांवों में पानी आपूर्ति के लिए 238 करोड़ रुपये की लागत से जलजीवन मिशन योजना चलाई जा रही है। हालांकि, संघटना ने आरोप लगाया है कि इन परियोजनाओं में से अधिकांश कार्य अधूरे हैं और जो काम किए जा रहे हैं, उनकी गुणवत्ता बेहद खराब है। इस आंदोलन का नेतृत्व तालुका अध्यक्ष सुनील लोणे और शहर अध्यक्ष सागर देसक कर रहे हैं। आंदोलन में जिला युवा अध्यक्ष प्रमोद पवार, मुकेश भांगरे, महेंद्र निरगुडा, आशा भोईर सहित सैकड़ों महिलाएं और कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर शामिल हुए। सागर देसक ने कहा, "जब तक जलजीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का पूरा हिसाब नहीं लिया जाएगा और निकृष्ट काम करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे। यदि हमारी मांगों को अनसुना किया गया, तो हम यहीं पर गणतंत्र दिवस मनाएंगे।" संघटना ने संबंधित विभागों से पारदर्शी जांच और दोषी ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आंदोलनकारियों का कहना है कि इस योजना के तहत इस्तेमाल हो रहे धन का दुरुपयोग जनता के साथ अन्याय है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह आंदोलन भिवंडी में जलजीवन मिशन की स्थिति और संबंधित प्राधिकरणों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।
रिपोर्टर