भिवंडी महानगरपालिका ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 76वां गणतंत्र दिवस
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 26, 2025
- 462 views
भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पालिका मुख्यालय में भव्य समारोह आयोजित किया। प्रशासक तथा आयुक्त अजय वैद्य ने मुख्य प्रशासकीय भवन के प्रांगण में राष्ट्रध्वज फहराया और उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।ध्वजारोहण समारोह में अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, उप आयुक्त शैलेश दोंदे, बाळकृष्ण क्षीरसागर, प्रणाली घोंगे, डॉ. अनुराधा बाबर, शहर अभियंता जमीर पटेल, मुख्य लेखा परीक्षक मयूर हिंगाणे सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर आयुक्त ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया और सभी को हरित शपथ व तंबाकू मुक्त भारत की शपथ दिलाई। समारोह के बाद आयुक्त अजय वैद्य ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा और शिवाजी चौक स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की अश्वारूढ़ प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ ही, मराठी भाषा पखवाड़े के अंतर्गत ग्रंथ प्रदर्शन और ग्रंथ दिंडी का आयोजन किया गया। आयुक्त ने ग्रंथ प्रदर्शन का उद्घाटन किया और मराठी साहित्य को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। महानगरपालिका ने इस अवसर पर नए आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया। इसके अलावा, महात्मा ज्योतिबा फुले नगर स्थित "हिंदुहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना" का उद्घाटन भी किया गया। आयुक्त ने नागरिकों से इस नई स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाने की अपील की। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसी के साथ, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को आयुक्त के हाथों प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।


रिपोर्टर