
रामनगर के कांग्रेसियों ने मनाया गणतंत्र दिवस समारोह
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jan 26, 2025
- 202 views
Varanasi : रामनगर वाराणसी के सम्मानित कांग्रेस जनों के द्वारा पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा के नेतृत्व में हर्षोल्लास व परम्परागत ढंग से 26 जनवरी,गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के मनाया।
इसके बाद सभी कांग्रेस जन देश के वीर सपूतों व गणतंत्र की जय का नारा लगाते हुए शास्त्री जी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए के प्रांतीय प्रवक्ता वैभव त्रिपाठी ने भारतीय संविधान व गणतंत्र की साम्प्रदायिक व कट्टरपंथियों से सावधान रहकर बचाने का संकल्प लेने दिन बताया। उक्त अवसर पर पूर्व अध्यक्ष न,पा,परिषद रेखा शर्मा, लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा नूरुल शेख, नारायण दास,चन्द्रेश्वर, डाक्टर मुनीर, रामजी गुप्ता,मोतीलाल, अशोक शर्मा, विष्णुगुप्ता, संतू,डाक्टर सफीउल्ला,विनोद शर्मा आदि शामिल हुए।
रिपोर्टर