गोदाम में चोरी करने वाले दो लोग गिरफ्तार। 21 लाख का तांबे का माल बरामद

भिवंडी। भिवंडी के ग्रामीण इलाकों में गोदाम चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भिवंडी अपराध शाखा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों आरोपियों को पकड़कर उनके पास से 21 लाख 45 हजार रुपये मूल्य के तांबे के पाइप बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लतीफ अरिफ खान (31 वर्ष) और संगप्पा नंदप्पा सिरमकोल (44 वर्ष), दोनों निवासी विजयपुर, कर्नाटक के रूप में हुई है।

भिवंडी अपराध शाखा की टीम, पुलिस उपायुक्त परिमंडल क्षेत्र में गश्त के दौरान, हवलदार शशिकांत यादव को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि कुछ अपराधी चोरी किए गए तांबे का माल बेचने के लिए भिवंडी-कल्याण रोड स्थित क्विक बाइट होटल के सामने एक टेंपो के साथ खड़े हैं। इस सूचना के आधार पर, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली, धनराज केदार, पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र पाटिल और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने मौके पर छापा मारा। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उन्होंने अपने साथी अमन खान और अन्य लोगों के साथ मिलकर नारपोली और पडघा थाना क्षेत्र में कुल 5 गोदाम चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपियों के पास से 21 लाख 45 हजार रुपये के तांबे के पाइप बरामद किए गए हैं। भिवंडी अपराध शाखा के अधिकारी मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से इलाके में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट