भिवंडी के पत्रकार श्रीनिवास को मिला "राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025" अवॉर्ड

भिवंडी।  मुंबई के अंधेरी स्थित मेहर हॉल में 27 जनवरी की शाम डॉ. कृष्णा चव्हाण फाउंडेशन के नेतृत्व में राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025 अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भव्य समारोह में प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक धीरज कुमार, संगीतकार दिलीप सेन, कॉमेडियन सुनील पाल, मुंबई एसीपी संजय पाटील, सिने डिज़ाइनर रामपेल्ली राजपाल और कई अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटी उपस्थित थे। इस विशेष अवसर पर भिवंडी के वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास सिरिमल्ले को राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। श्रीनिवास भिवंडी और मुंबई के तेलुगू समुदाय को जागरूक करने और मार्गदर्शन देने में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उन्होंने "कोमल समाचार" नामक साप्ताहिक पत्रिका शुरू की और वर्तमान में "तेलुगु समाचार" तथा TS TV News इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का संचालन कर रहे हैं। वे इन दोनों मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मुख्य संपादक हैं। कार्यक्रम में श्रीनिवास सिरिमल्ले के साथ समाजसेवक, व्यापारी, पत्रकार, डॉक्टर, वकील और जादूगरों को भी सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों का उत्साहवर्धन किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट