कुलदेवता खंडोबा मंदिर में चोरी चांदी की मूर्ति और चेन ले उड़े चोर

भिवंडी। भिवंडी के भादवड़ क्षेत्र में स्थित कुलदेवता खंडोबा मंदिर में चोरी की घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। घटना 28 जनवरी की रात 12 बजे से सुबह 6:30 बजे के बीच हुई, जहां चोरों ने मंदिर से चांदी की असलमूर्ति, फोटोफ्रेम, और चांदी की चेन चोरी कर ली। चोरी किए गए सामान की कुल कीमत करीब 3100 रुपये बताई गई है। शिकायतकर्ता श्रीराम सीताराम पाटील जो कि व्यवसायी और समाजसेवी हैं, ने बताया कि मंदिर के मुख्य द्वार पर रखे ताले को तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया। यह मंदिर भिवंडी के भादवड़ गांव में स्थित है और स्थानीय लोगों की धार्मिक आस्था का केंद्र है। पाटील के अनुसार, चोरी की गई मूर्ति और चांदी के आभूषण मंदिर के पूजा स्थल पर रखे हुए थे। घटना का पता सुबह तब चला जब मंदिर खोलने पर सामान गायब पाया गया। शांतिनगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर भा.न्या.सं. की धारा 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कुलदेवता खंडोबा मंदिर में चोरी की घटना से स्थानीय निवासियों में नाराजगी और चिंता का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई जाए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट