कोनगांव को स्टेम से 4 MLD पानी की मंजूरी

ग्रामीणों की जल समस्या होगी दूर

भिवंडी। भिवंडी-कल्याण सीमा पर तेजी से शहरीकरण हो रहे ग्राम पंचायत क्षेत्र में पानी की बढ़ती मांग को देखते हुए जल जीवन मिशन के तहत स्टेम प्राधिकरण द्वारा स्वतंत्र जल आपूर्ति योजना को मंजूरी दी गई है। इस योजना की स्वीकृति पानी आपूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई बैठक में दी गई। इस बैठक में स्थानीय विधायक शांताराम मोरे, शिवसेना नेता प्रकाश पाटिल, कोनगांव की सरपंच रेखा सदानंद पाटिल, उपसरपंच रेखा निलेश मुकादम, ग्राम पंचायत सदस्य दीपाली सचिन कराले, प्रमोद हनुमान पाटिल और हनुमान गणपत म्हात्रे उपस्थित थे।

कोनगांव में जल जीवन मिशन के तहत चल रही जल आपूर्ति योजना की समीक्षा बैठक पानी आपूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित की गई थी। इस बैठक में स्टेम प्रशासन ने कोनगांव के लिए स्वतंत्र जल आपूर्ति लाइन देने पर सहमति जताई। मंत्री गुलाबराव पाटिल ने प्रशासन को निर्देश दिया कि इस योजना का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। वर्तमान में कोनगांव की जनसंख्या 50,000 के करीब पहुंच गई है, लेकिन गांव को MIDC और स्टेम प्राधिकरण से मात्र 2 MLD पानी मिल रहा था, जो कि बढ़ती मांग के लिए अपर्याप्त था। अब स्टेम से 4 MLD और MIDC से 2 MLD पानी की आपूर्ति की जाएगी, जिससे गांव को कुल 6 MLD पानी मिलेगा। सरपंच रेखा सदानंद पाटिल ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस नई जल योजना से ग्रामीणों की पानी की समस्या स्थायी रूप से समाप्त हो जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट