भिवंडी के बी.एन.एन कॉलेज में छात्रों को प्रायोगिक रूप से दिया गया व्यवसाय का प्रशिक्षण

भिवंडी।  बी.एन.एन महाविद्यालय (पद्मश्री अण्णासाहेब जाधव भारतीय समाज उन्नति मंडल) के एस.एफ.सी कॉमर्स विभाग द्वारा विश्व ग्राहक दिवस के अवसर पर छात्रों को व्यवसायिक रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को व्यावहारिक अनुभव देकर व्यापार के गुर सिखाए गए।इस कार्यक्रम में प्रमुख उद्योगपति निकेश जैन और राजू मौर्य उपस्थित थे, जिन्होंने छात्रों को व्यवसाय के महत्व को समझाते हुए मार्गदर्शन किया। वहीं, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक वाघ ने कहा कि छात्रों को केवल नौकरी पर निर्भर न रहते हुए विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक अवसरों को भी अपनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों को व्यावहारिक अनुभव मिलता है, जो उन्हें भविष्य में एक सफल उद्यमी (Entrepreneur) बनने के लिए प्रेरित करता है। इस उपक्रम के तहत विद्यार्थियों ने अलग-अलग दुकानें लगाकर खाद्य पदार्थों और वस्तुओं की बिक्री की। इसके अलावा, कई छात्रों ने एड-मैड शो, फेस पेंटिंग, डिबेट और रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी कला एवं कौशल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. मयुरेश देशपांडे, प्रा. प्रमोद शेवाले, डॉ. सागर सानप, प्रा. ज़ेबा कुवारी, डॉ. कुलदीप राठौड़, प्रा.वर्षा मोरे, प्रा. सिमरन शेख, डॉ. सोनम मोरे, प्रा. पूनम गव्हाणे और मेहर कुवारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एस.एफ.सी कॉमर्स विभाग के प्राध्यापकों ने विशेष योगदान दिया। इस मौके पर उप-प्राचार्या डॉ. सुवर्णा रावळ, एस.एफ.सी समन्वयक व उप-प्राचार्य डॉ. सुधीर निकम, डॉ. सुरेश भदरगे, डॉ. निनाद जाधव, प्रबंधक नरेश शिरसाले और डि.एल. अहिरे सहित अन्य अधिकारी व प्राध्यापक उपस्थित थे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को व्यावसायिक कौशल से अवगत कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था, जिससे वे भविष्य में सफल व्यवसायी बन सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट