
पुरानी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 30, 2025
- 273 views
भिवंडी। एक साल पुराने क्रिकेट विवाद का बदला लेने के लिए तीन युवकों ने मिलकर 32 वर्षीय युवक को सड़क पर रोककर बुरी तरह पीटा। इस हमले में पीड़ित घायल हो गया और उसकी बाइक को भी नुकसान पहुंचा।पुलिस सूत्रों के अनुसार, रोशन बाग इलाके के रहने वाले नुरमोहमद गुलाम मोहमद खान रात करीब 11:30 बजे अपनी बुलेट बाइक से बाबुचुन्नी बिल्डिंग के पास से गुजर रहे थे। उसी समय, उनके ही इलाके में रहने वाले साहिल लैस मोहमद खान, मेहताब मोमिन खान और एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जबरदस्ती रोक लिया। तीनों ने पुरानी दुश्मनी को लेकर पहले गाली-गलौज की और फिर अचानक हमला बोल दिया। साहिल खान ने हाथ में पकड़े लकड़ी के डंडे से नुरमोहमद खान की पीठ पर जोरदार वार किया, जिससे वह बाइक से नीचे गिर गए। इसके बाद तीनों ने मिलकर लात-घूंसों से उनकी पिटाई कर दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले में पीड़ित की बाइक को भी काफी नुकसान हुआ। घटना के बाद नुरमोहमद खान ने भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर साहिल खान, मेहताब खान और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हैं।
रिपोर्टर