मिर्जापुर जनपद को पर्यटन के उद्देश्य कार्य कर रही है कोणार्क ग्रैंड होटल की टीम महाप्रबंधक अनंत कुमार साव

रिपोर्ट----राजकुमार उपाध्याय 

मिर्जापुर ।। जनपद को पर्यटन दृष्टिगत रखते हुए यह कार्य किया जा रहा है जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिल सके उक्त बातें जंगी रोड स्थित कोणार्क ग्रैंड होटल मे पत्रकार वार्ता के दौरान निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को दोपहर 1:00 बजे होटल के महाप्रबंधक अनंत कुमार साव ने कहा जीएम ने बताया कि कि उनका होटल इंडिया इंटरनेशनल टूरिज्म इंडस्ट्री के द्वारा बेस्ट बुटीक होटल 2018 का अवार्ड दिया गया है उन्होंने बताया कि 1500 से अधिक  नामांकन वाले अवॉर्ड पाने के लिए किया था जिसमें 240 होटलों को चयनित किया गया किंतु सिर्फ 40 लोगों को ही  यह अवॉर्ड हासिल हो सका जिसमें यह होटल भी शामिल है यह गौरव की बात है उन्होंने बताया कि अवॉर्ड सामाजिक पर्यावरण प्रदूषण रहित एवं पर्यटन आदि सहित करने अन्य मानक निर्धारित किए गए थे एवं जिसमें मतदान के आधार पर यह होटल खरा उतरा है इस उपलब्धि के साथ पर्यटन के क्षेत्र में जिले के उज्जवल भविष्य की अपेक्षा भी जताई साथ ही यह भी बताया कि होटल में अपनी सेवाओं की गुणवत्ता में कभी समझौता नहीं किया एवं आने वाले समस्त अतिथियों के  आवभगत में कभी कोई कमी नहीं की जाती  साथ ही उनकी टीम जनपद मे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक टीम कार्य कर रही है जिससे यह गौरव की बात होगी कि मिर्जापुर जनपद को लोग दूर-दूर तक पर्यटन के मामले में जाने अवसर पर महाप्रबंधक के अलावा उनके सहयोगी संजय चतुर्वेदी रजनीकांत तिवारी व अन्य ने अपने विचार रखें एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हुकार भी भरे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट