मार्कंडेय महामुनि वाचनालय का 21वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न

भिवंडी।  पद्मशाली समाज के आराध्य देवता मार्कंडेय महामुनि की जयंती और शहर के पद्मानगर स्थित मार्कंडेय महामुनि वाचनालय का 21वां स्थापना दिवस गायत्रीनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजबंधुओं को सम्मानित किया गया।

गौरतलब हो कि भिवंडी, जो एक औद्योगिक नगरी है, यहां आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से आए पद्मशाली समाज के हजारों लोग निवास करते हैं। समाज के आद्य पुरुष माने जाने वाले मार्कंडेय महामुनि की जयंती के अवसर पर वाचनालय समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति के संस्थापक संतोष शेट्टी के मार्गदर्शन में यह भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गौड़ा लिंगम, डॉ. चेन्ना राजमल्लव्या और भूमेश सामलेटी को उनके परिवार सहित "पद्मतेजम" जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज के उन डॉक्टरों, स्नातकों, वकीलों और अभियंताओं का भी विशेष सम्मान किया गया, जिन्होंने शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में वाचनालय समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास बाले समेत ईश्वर पामू, आडेप श्रीनिवास, गौड़ा श्रीनिवास, कोंडा मोहन, किरण सामल और अन्य कार्यकर्ताओं ने विशेष भूमिका निभाई।कार्यक्रम में पूर्व विधायक रुपेश म्हात्रे, पूर्व उपमहापौर मनोज काटेकर, पूर्व नगरसेवक मदनबुवा नाईक, श्याम अग्रवाल, मुरली मच्छा, शशिलता शेट्टी, अखिल पद्मशाली समाज के अध्यक्ष पट्टाबत्तीनी रामकृष्ण, कोषाध्यक्ष येल्ले सागर, कोंका मल्लेशम और राजेश शेट्टी समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट