भिवंडी क्राइम ब्रांच ने गांजा तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी: भिवंडी क्राइम ब्रांच ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए गांजा तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 25.964 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग12,90,764 आंकी गई है।

पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि भिवंडी के मामा भांजा दरगाह, मिल्लत नगर से गांजा की खेप एक वाहन के माध्यम से ले जाई जा रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी में वाहन से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही तातेराव बलीराम गवते (27) निवासी पेंनुर, तालुका लोहा, जिला नांदेड को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ भिवंडी निजामपुर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(क), 20(ब)(2)(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से गांजा तस्करी में शामिल था और इसे ठाणे और अन्य इलाकों में सप्लाई करता था।

इस कार्रवाई का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश सावंत के निर्देशन में किया गया। इस टीम में सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार,,श्रीराज माली, पुलिस उप निरीक्षक रविन्द्र पाटिल, सहायक पुलिस निरीक्षक सुधाकर चौधरी, पुलिस हवलदार सुनिल सालुंखे, शशिकांत यादव,रंगनाथ पाटिल, किशोर थोरात,प्रकाश पाटिल, वामन भोईर, साबिर शेख, सचिन जाधव, महिला पुलिस हवलदार माया डोंगरे,श्रेया खाताल, पुलिस सिपाही अमोल इंगले, भावेश घरत, उमेश ठाकुर और रविन्द्र सालुंखे अधिकारी शामिल थे। टीम की सतर्कता और समर्पण से यह कार्रवाई सफल हुई। पुलिस आयुक्तालय ने इसे नशे के खिलाफ अभियान में एक बड़ी उपलब्धि करार दिया है। नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट