
ठाणे-भिवंडी बायपास पर ट्रक हादसा, हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 05, 2025
- 623 views
भिवंडी। मुंबई-नाशिक महामार्ग पर ठाणे-भिवंडी बायपास के पिंपलास गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बड़ा हादसा हुआ। इस दुर्घटना के कारण हाईवे पर करीब तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे भीषण ट्रैफिक जाम हो गया।घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे की है। मुंबई-नाशिक हाईवे पर एक ट्रक नाशिक की ओर जा रहा था, तभी आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। पीछे से आ रहे एक भारी ट्रक, जो लोहे की प्लेट्स लेकर जा रहा था, उसने ब्रेक न लगा पाने के कारण आगे खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी।इस टक्कर के कारण ट्रक में रखी लोहे की भारी प्लेटें सीधे चालक के केबिन में घुस गईं, जिससे ड्राइवर और क्लीनर बुरी तरह जख्मी होकर अंदर फंस गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों घायलों को बाहर निकाला। ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। ट्रक के पीछे आ रही एक कार भी इस हादसे का शिकार हो गई, जिससे उसे भी नुकसान हुआ। इस दुर्घटना की वजह से मुंबई-नाशिक हाईवे पर करीब तीन किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का काम शुरू किया। इस प्रक्रिया में करीब दो घंटे का समय लगा, जिसके बाद धीरे-धीरे ट्रैफिक सामान्य हो सका।
रिपोर्टर