भिवंडी में तड़ीपार गुंड पुलिस के हत्थे चढ़ा

भिवंडी ।  भिवंडी के नारपोली पुलिस थाना क्षेत्र में अपराधी गतिविधियों में संलिप्त विनोद वसंत चतारे को पुलिस उपायुक्त, परिमंडल-1 के आदेशानुसार 29 मार्च 2024 को ठाणे जिले सहित मुंबई उपनगर क्षेत्र से डेढ़ वर्ष के लिए तड़ीपार किया गया था। बावजूद इसके, वह बिना किसी अनुमति के जय मातादी कंपाउंड, काल्हेर इलाके में पाया गया, जिसके बाद नारपोली पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है

पुलिस ने बताया कि विनोद चतारे पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह गुन्हेगारी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन चुका था। इसी कारण, उसे प्रशासन द्वारा तड़ीपार किया गया था ताकि वह अपने आपराधिक कृत्यों को अंजाम न दे सके।हालांकि, तड़ीपार आदेश का उल्लंघन करते हुए वह गुपचुप तरीके से भिवंडी में वापस लौट आया और जय मातादी कंपाउंड, काल्हेर इलाके में घूमता पाया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह इस क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के आधार पर नारपोली पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। नारपोली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तड़ीपार किए गए अपराधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि वे दोबारा अपने आपराधिक नेटवर्क को सक्रिय न कर सकें। इसी सतर्कता के कारण चतारे को दोबारा गिरफ्तार करने में सफलता मिली। भिवंडी में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है। तड़ीपार अपराधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है, और यदि कोई अपराधी आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी कानून तोड़ने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट