एक्सपोर्ट किए गए 2 लाख के फ़ैब्रिक माल की चोरी, फर्जीवाड़े का पर्दाफाश
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 05, 2025
- 53 views
भिवंडी। सऊदी अरब को निर्यात किए गए माल की जगह कम गुणवत्ता वाला गलत माल भेजकर असली माल की चोरी किए जाने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इस मामले में नारपोली पुलिस ने धोखाधड़ी और चोरी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के आयुष विजय जैन की भिवंडी के दापोडे स्थित मनीष कंपाउंड में "आयुष ओवरसीज" नामक एक फ़ैब्रिक एक्सपोर्ट कंपनी है, जो कपड़े का निर्यात करती है। हाल ही में कंपनी ने 2,05,000 रुपये मूल्य का "H.M. By H.M." क्वालिटी का फ़ैब्रिक माल सऊदी अरब भेजा था। लेकिन 31 जनवरी को जब यह माल सऊदी अरब पहुंचा, तो वहां के ग्राहक ने आयुष जैन के पिता को फोन कर शिकायत की कि उन्हें "H.M. By H.M." क्वालिटी का माल नहीं मिला, बल्कि घटिया दर्जे का "Diskit Low Quality" का माल भेजा गया है। इस शिकायत के बाद आयुष जैन ने अपनी कंपनी "आयुष ओवरसीज" में माल की जांच की। जब उन्होंने स्टॉक की पड़ताल की, तो पता चला कि असली माल गायब था और उसी की जगह घटिया क्वालिटी का माल भेजा गया था। इस पर शक होने पर उन्होंने कंपनी के मैनेजर गौतम हेलीवाल उर्फ अग्रवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर नारपोली पुलिस ने गौतम हेलीवाल उर्फ अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या इस फर्जीवाड़े में और भी लोग शामिल हैं और असली माल कहां गया। इस घटना के बाद भिवंडी के व्यापारियों और एक्सपोर्टर्स में चिंता बढ़ गई है, क्योंकि यह कपड़ा उद्योग का प्रमुख केंद्र है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर