भिवंडी में वाहन चोरी के तीन मामले दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

भिवंडी।  भिवंडी में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामले में शहर के अलग-अलग इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी की तीन वारदातें दर्ज की गई हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहली घटना कोंबडपाड़ा निवासी अनिकेत विजय महाजन के साथ घटी। उन्होंने अपनी होंडा एव्हिएटर मोटरसाइकिल (MH 04 HT 7364), जिसकी कीमत 30,000 रुपये थी, भिवंडी बस स्टैंड के सामने स्थित उड्डाणपुल के नीचे रात के समय पार्क की थी। जब वे वापस लौटे, तो बाइक वहां से गायब थी। इस संबंध में निजामपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। दूसरा मामला ठाणे निवासी आनंद सुखदेव सोनार का है। उन्होंने अपनी हीरो होंडा पैशन प्रो (MH 04 EK 6187), जिसकी कीमत 12,000 रुपये थी, दुर्गश पार्क, काल्हेर में पार्क की थी। कुछ समय बाद जब वे लौटे, तो उनकी बाइक वहां नहीं मिली। इस घटना को लेकर नारपोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। तीसरी घटना शांतीनगर इलाके में घटी। संगमपाड़ा निवासी अफसर इस्तियाक अंसारी ने अपनी हीरो मोटरसाइकिल (MH 04 KE 0126), जिसकी कीमत 25,000 रुपये थी, खंडुपाड़ा के सार्वजनिक सड़क के पास पार्क की थी। जब वे कुछ समय बाद लौटे, तो उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी। इस मामले में शांतीनगर पुलिस थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भिवंडी में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं ने लोगों में चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट